Bharat Bill Pay: एक प्लेटफॉर्म पर हो जाएगा बिजली, पानी, फोन के बिल का भुगतान; आसान और सुरक्षित होगा ट्रांजैक्शन

0
792

आप अपने बिजली, पानी, डीटीएच, टेलिकॉम आदि के बिल का भुगतान एक प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं. भारत बिल पे की मदद से आप अपने बिल का तुरंत और सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं.  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसकी शुरुआत की थी. बिल का भुगतान आप ऑनलाइन या 10 लाख रिटेल ऑटलेट के जरिए कर सकते हैं. इससे आपका समय बचेगा और बिल का भुगतान होने पर आपको इंस्टैंट नोटिफिकेशन से इसकी जानकारी मिल जाएगी.

इन बिलों का कर सकते हैं भुगतान

भारत बिल पे के जरिए वर्तमान में आप अपना बिजली, पानी, गैस, डीटीएच, टेलिकॉम, लोन ईएमआई, इंश्योरेंस और NETC फास्टैग के बिल की राशि का भुगतान कर सकते हैं. बिल का भुगतान हो जाने पर आपको रसीद या एसएमएस के जरिये तुरंत कन्फर्म कर दिया जाएगा. इस पर बिल के भुगतान से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए भी व्यवस्था तैयार की गई है.

कैसे करें भुगतान ?

भारत बिल पे पर भुगतान आप BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वॉलेट, कैश, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड, IMPS, NEFT या आधार बेस्ड पेमेंट्स का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. भारत पे बिल के जरिए भुगतान आप BHIM ऐप, मोबाइल ऐप, बैंक की वेबसाइट, बैंक की ब्रांच या रिटेल आउटेलट पर जा सकते हैं.

भारत पे बिल से भुगतान के लिए आप जिन माध्यमों को चुन सकते हैं, उनमें कई बैंक और गैर-बैंकिंग संस्थाएं शामिल हैं. इसमें AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बिल डेस्क, HDFC बैंक, ICICI बैंक, माई जियो ऐप, कोटक, पेटीएम, एसबीआई, अमेजन डॉट इन, फोन पे, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, फ्रीचार्ज, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, इंडसइंड बैंक आदि शामिल हैं.

भारत पे बिल के इस्तेमाल से आप जिन कंपनियों या संस्थानों के बिल का भुगतान कर सकते हैं, उनमें डिश टीवी, अडानी गैस, IGL, एयरटेल DTH, टाटा स्काई, BSNL, जियो पोस्टपेड, वोडाफोन पोस्टपेड, बजाज फाइनेंस, दिल्ली जल बोर्ड आदि शामिल हैं.