सिर्फ 999 रु में भरिये उड़ान, वैलेंटाइंस डे पर IndiGo का स्पेशल ऑफर

0
1179

विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर सेल का एलान किया है. यह सेल 11 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक रहेगी. सेल के तहत भारत के अंदर 999 रुपये के शुरुआती हवाई किराए पर सफर किया जा सकेगा. यह शुरुआती किराया वन वे है और ऑल इन्क्लूसिव है. कंपनी ने बयान में कहा कि वैलेंटाइन सेल में वह डिस्काउंटेड किराए पर 10 लाख सीटों की पेशकश कर रही है.

11-14 फरवरी के बीच कराई गई बुकिंग्स पर 1 मार्च से लेकर 30 सितंबर 2020 तक हवाई सफर किया जा सकेगा. इंडिगो की सेल में टिकट को विमानन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कराया जा सकता है. इंडिगो का ऑफर डॉमेस्ट्रिक ट्रैवल पर वनवे, राउंड ट्रिप और मल्टी सिटी बुकिंग्स पर लागू है. हालांकि यह ग्रुप बुकिंग्स पर नहीं रहेगा.

इंडिगो की सेल में कैशबैक का फायदा भी लिया जा सकता है. ये इस तरह है…

  • इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर टिकट बुक करने पर 12 फीसदी यानी 5000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक
  • HDFC Bank के PayZapp से टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है, जो मैक्सिमम 1000 रुपये तक होगा. हालांकि शर्त यह है कि मिनिमम बुकिंग अमाउंट 4000 रुपये होना चाहिए.
  • फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से टिकट बुकिंग पर 10 फीसदी कैशबैक मिल रहा है, जो मैक्सिमम 1500 रुपये तक होगा. हालांकि इसके लिए मिनिमम बुकिंग अमाउंट 10000 रुपये होना चाहिए.