नोटबंदी के बाद देश में नए महात्मा गांधी (नई) सीरीज के नोट लॉन्च किए गए. नए नोटों में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप यह पहचान कर सकते हैं कि नोट असली है या नकली. RBI ने इन फीचर्स के बारे में जानकारी दी है जिससे आप असली और फर्जी नोटों की पहचान कर सकेंगे. इन फीचर्स को ध्यान में रखकर आप नकली नोटों के झांसे में नहीं फंसेंगे. आइए जानते हैं कि 500 और 2000 रुपये के नोटों में ऐसे कौन-से फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप असली और नकली नोटों की पहचान कर सकते हैं.
500 रुपये के नोट में मौजूद फीचर्स
- नोट के आगे की तरफ में देवनागरी में 500 लिखा होगा
- 500 की लेटेंट इमेज
- आगे के भाग के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर
- छोटे लेटर में भारत और इंडिया लिखा होगा
- नोट के बीच में दिए धागे पर भारत और RBI लिखा हुआ
- नोट को एक तरफ झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीले में बदलता है
- महात्मा गांधी के फोटो के दायीं तरफ गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ गारंटी क्लॉज, प्रोमिस क्लॉज के साथ RBI का चिन्ह
- नोट के टॉप में बायीं तरफ से नंबर छोटे से बड़े क्रम में और नीचे में दायीं तरफ से नंबर इसी क्रम में दिखेंगे
- दायीं तरफ में नीचे 500 का अंक हरे से नीले रंग में बदलने वाली स्याही में लिखा हुआ
- दायीं तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह
- नोट के उल्टी तरफ बाएं में नोट की छपाई का साल
- उल्टी तरफ में स्वच्छ भारत का लोगो और नारा
- उल्टी तरफ में लाल किले की तस्वीर
- उल्टी तरफ में भी देवनागरी में 500 लिखा हुआ
2000 रुपये में मौजूद फीचर्स
- 2000 नंबर की लेटेंट इमेज
- देवनागरी में 2000 अंक लिखा होगा
- बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर
- माइक्रो लेटर में भारत और इंडिया लिखा होगा
- नोट के आगे की तरफ में धागे पर भारत, RBI और 2000 लिखा होगा
- नोट को एक तरफ झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीले में बदलेगा
- महात्मा गांधी के फोटो के दायीं तरफ गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ गारंटी क्लॉज, प्रोमिस क्लॉज के साथ RBI का चिन्ह
- दायीं तरफ में नीचे 2000 का अंक हरे से नीले रंग में बदलने वाली स्याही में लिखा हुआ
- दायीं तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह
- नोट के उल्टी तरफ बाएं में नोट की छपाई का साल
- उल्टी तरफ में स्वच्छ भारत का लोगो और नारा
- उल्टी तरफ में मंगलयान की तस्वीर
- उल्टी तरफ में भी देवनागरी में 500 लिखा हुआ