कोरोना संकट: कंप्लीट लॉकडाउन में भी मिलती रहेंगी ये सेवाएं व चीजें, न करें चिंता

0
754

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरे भारत में आज से कंप्लीट लॉक डाउन घोषित कर दिया है. पीएम ने सभी देशवासियों से घर पर रहने की पुरजोर अपील की है. उन्होंने कहा है कि केवल यही एक तरीका है, जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. इसलिए 25 मार्च से अगले 21 दिनों तक पूरे देश में कंप्लीट लॉक डाउन रहेगा.

प्रधानमंत्री ने लोगों से यह भी अपील की है कि लॉक डाउन को देखते हुए पैनिक बाइंग न करें यानी घर में सामान का स्टॉक बनाने के लिए दुकानों की ओर न भागें. दुकानों पर भीड़ लगाकर आप महामारी के फैलने का जोखिम बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें सुनिश्चित करेगी कि सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हों.

क्या होगा लॉक डाउन के दायरे से बाहर

इस दौरान एयर, बस, रेल सेवा आदि सभी ट्रांसपोर्ट सेवाएं, दफ्तर, दुकानें आदि बंद रहेंगी. हालांकि जरूरी चीजों का ट्रांसपोर्ट, इमरजेंसी ट्रांसपोर्ट समेत आवश्यक सेवाओं से संबद्ध कार्यालय इसके दायरे से बाहर होंगे. इसके अलावा दवा, ग्रॉसरी, सब्जियों आदि की दुकानें खुली रहेंगी और अस्पताल, टेलिकॉम, बैंक, एटीएम, फ्यूल स्टेशन आदि जैसी जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन के दायरे में न आने वाली जरूरी चीजों और सेवाओं की एक लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट इस तरह है…