SBI एफडी vs पोस्ट ऑफिस एफडी: जानें किसमें मिल रहा है कितना रिटर्न

0
1257

पोस्ट ऑफिस में एफडी की तरह निवेश के लिए टर्म डिपॉजिट स्कीम बैंक है. पोस्ट ऑफिस एक साल से लेकर पांच साल तक की पीरियड की जमा राशि के लिए निवेश का विकल्प प्रदान करता है.

अगर आप उन निवेशकों में आते हैं जो थोड़ा कम रिटर्न ही सही लेकिन सेफ्टी को प्राथमिकता देते हैं तो फिक्स्ड डिपोजिट (FD) आपके लिए सही ऑप्शन है. खासकर सीनियर सिटीजन के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई सहित कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में काफी कमी कर दी है. ऐसे में कई लोग अब पोस्ट ऑफिस की तरफ रुख करने लगे हैं. पोस्ट ऑफिस में कोरोनावायरस महामारी के बीच इन जमाओं पर ब्याज दरों को आखिरी बार 1 अप्रैल को अपडेट किया गया था.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस में एफडी की तरह निवेश के लिए टर्म डिपॉजिट स्कीम बैंक है. पोस्ट ऑफिस एक साल से लेकर पांच साल तक की पीरियड की जमा राशि के लिए निवेश का विकल्प प्रदान करता है. बैंक एफडी की तरह, निवेशक पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट के जरिये गारंटीड रिटर्न कमाते हैं. पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट पर आखिरी बार ब्याज 1 अप्रैल 2020 को संशोधित किया गया था. पोस्ट ऑफिस में एक साल से लेकर तीन साल तक के लिए जमा राशि पर 5.5% की ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है. पांच साल के समय के डिपोजिट अकाउंट के लिए, पोस्ट ऑफिस 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न देता है.

1 अप्रैल 2020 से पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर
1 साल के लिए – 5.5%
2 साल के लिए – 5.5%
3 साल के लिए – 5.5%
5 साल के लिए –  6.7%

एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) 
एसबीआई में एफडी के लिए, निवेश की जरूरत के आधार पर, निवेश पीरियड 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए अलग हो सकता है, चाहे वह कम समय के लिए हो या ज्यादा समय के लिए. एसबीआई एफडी ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 2.9% से 5.4% के बीच अलग-अलग हैं.

10 सितंबर से लागू एसबीआई की नई एफडी ब्याज दरें (2 करोड़ रुपये से कम के लिए)
7 दिन से 45 दिन – 2.9%
46 दिन से 179 दिन – 3.9%
180 दिन से 210 दिन – 4.4%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 4.9%
2 साल से कम 3 साल – 5.1%
3 साल से 5 साल से कम – 5.3%
5 साल और 10 साल तक – 5.4%.