अपने पैसे को दें कंपाउंडिंग पावर, बढ़ता जाएगा फायदा; देखें 5 हजार मंथली निवेश की 10, 15, 20 साल में वैल्यू

0
825

Compounding Power: वॉरेन बफे हों या राकेश झुनझुनवाला, दिग्गज निवेशक हमेशा से ही बाजार में लंबी अवधि का लक्ष्य रखकर ही निवेश की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि निवेश करने के बाद बार बार रिटर्न देखने की बजाए इंतजार करना चाहिए. अच्छा निवेश लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देता है. कैपिटल मार्केट के जानकार हमेशा यहीं सलाह देते हैं कि निवेश की अवधि लंबी रखने पर ज्यादा रिटर्न की गारंटी बढ़ जाती है. लंबी अवधि में किए जाने वाले निवेश पर कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. आप अगर कंपाउंडिंग की ताकत सही से समझ लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

आप सोच रहे होंगे कि कंपाउंडिंग क्या है, इसका फायदा कैसे मिलता है. आपने कई स्कीम के बारे में सुना होगा कि फलां स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग तो फलां स्कीम में 8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इसे सीधे सीधे ऐसे समझ सकते हैं कि निवेश पर आपकी जो कमाई होती है, उसे फिर से निवेश कर देना कंपाउंडिंग है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है.

कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने का बड़ा जरिया है. आपको भी इसका फायदा उठाना है तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश एक बेहतर विकल्प है. बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जिनमें पिछले 10 से 15 साल में 12 से 15 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है. चार्ट से समझें कंपाउंडिंग का फायदा…..

कैलकुलेशन: 5 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 5 साल
आपका कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 4.1 लाख रुपये
फायदा: 1.12 लाख रुपये

कैलकुलेशन: 10 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 10 साल
आपका कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 11.6 लाख रुपये
फायदा: 5.6 लाख रुपये

कैलकुलेशन: 15 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 15 साल
आपका कुल निवेश: 9 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 25.2 लाख रुपये
फायदा: 16.23 लाख रुपये

कैलकुलेशन: 20 साल के निवेश पर

मंथली SIP: 5 हजार रुपये
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
निवेश की अवधि: 20 साल
आपका कुल निवेश: 12 लाख रुपये
एसआईपी की कुल वैल्यू: 50 लाख रुपये
फायदा: 38 लाख रुपये

कितना फायदा

  • 20 साल के निवेश पर जहां एसआईपी वैल्यू 50 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 38 लाख रुपये होगा.
  • 15 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 25.2 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 16.2 लाख रुपये होगा.
  • 10 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 11.6 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 5.6 लाख रुपये होगा.
  • 5 साल के निवेश पर एसआईपी वैल्यू 4.1 लाख रुपये होगी और निवेश पर कुल फायदा 1.12 लाख रुपये होगा.