PPF Calculator: 37.5 लाख निवेश पर 79 लाख मिलेगा ब्याज, ये सरकारी खाता बना देगा करोड़पति

0
1050

PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबे समय के लिए निवेश करने का एक पॉपुलर और बेहतर विकल्प है. 15 साल की मेच्योरिटी वाला PPF अकाउंट नौकरीपेशा लोगों के लिए भविष्य के लिए फंड जुटाने का बेहतर जरिया माना जाता है. लेकिन इस अकाउंट की एक खासियत यह भी है कि इसे मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप योजना में 30 से 35 साल की उम्र में भी जुड़ते हैं तो आप रिटायर होते होते सिर्फ पीपीएफ के जरिए करोड़पति बन सकते हैं. फाइनेंस से जुड़े जानकार भी यही सलाह देते हैं कि अगर 15 साल की मेच्योरिटी पर आपको फंड की जरूरत न हो तो इसे आगे के लिए बढ़ा देना चाहिए. खास बात यह है कि पीपीएफ खाते से टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी इनकम भी टैक्स फ्री है. जानते हैं कि कैसे पीपीएफ अकाउंट से आप करोड़पति बन सकते हैं.

स्कीम में कैसे होगा फायदा

पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल की होती है. इस खाते पर सालाना 7.9 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. वहीं, इसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा किया जा सकता है. इस लिहाज से 15 साल की मेच्योरिटी की बात करें तो इसके जरिए अधिकतम 43.60 लाख रुपये का फंड जुटाया जा सकता है. लेकिन इसे खाते को आगे 5—5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इस खाते की यही खासियत निवेशकों को करोड़पति बनाने में मदद करती है.

कैलकुलेटर: 1

15 साल की मेच्योरिटी पर
मंथली निवेश: 12,500 रुपये
एक फाइनेंशियल में कुल निवेश: 1,50,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश: 22,50,000 रुपये
सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.9 फीसदी
मेच्योरिटी अमाउंट: 43,60,517 रुपये
ब्याज का फायदा: 21,10,517 रुपये

कैलकुलेटर: 2

20 साल की मेच्योरिटी पर
मंथली निवेश: 12,500 रुपये
एक फाइनेंशियल में कुल निवेश: 1,50,000 रुपये
20 साल में कुल निवेश: 30,00,000 रुपये
सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.9 फीसदी
मेच्योरिटी अमाउंट: 73,25,040 रुपये
ब्याज का फायदा: 43,25,040 रुपये

कैलकुलेटर: 3

25 साल की मेच्योरिटी पर
मंथली निवेश: 12,500 रुपये
एक फाइनेंशियल में कुल निवेश: 1,50,000 रुपये
20 साल में कुल निवेश: 37,50,000 रुपये
सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.9 फीसदी
मेच्योरिटी अमाउंट: 1,16,60,769 रुपये
ब्याज का फायदा: 79,10,769 रुपये

कुछ फैक्ट: पीपीएफ में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. यह अधिकतम निवेश 12 इंस्टालमेंट में भी किया जा सकता है. वहीं, कम से कम 500 रुपये निवेश जरूरी है. यह स्कीम सिंगल अकाउंट के जरिए ही खोल सकते हैं. खास बात है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट शुरू कर सकते हैं. हालांकि उसके बालिग होने तक खाते की देखरेख अभिभावक को करनी होती है.