Stock Market Live: शेयर बाजार में हाहाकार; सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी में लोअर सर्किंट; 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रुकी

0
854

Stock Market Live: कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. घरेलू शेयर बाजार में भी आज जमकर भगदड़ देखी जा रही है. सेंसेक्स में 2300 अंकों की गिरावट है और यह 30,282.66 के स्तर पर आ गया है. सेंसेक्स 3 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. वहीं, निफ्टी भी 500 अंकों से ज्यादा गिरकर 9000 के नीचे चला गया है. निफ्टी मार्च 2017 के बाद पहली बार 9000 के नीचे आया है. निफ्टी में लोअर सर्किट लग गया है. निफ्टी बैंक आज 3 साल के निचले स्तर पर है तो मिडकैप इंडेक्स 4 साल में सबसे कमजोर हुआ है. आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर हैं. फिलहाल शेयर बाजार में आज 45 मिनट के ट्रेडिंग भी रोक दी गई. बाजार में 2008 के बाद 12 साल बाद पहली बार लोअर सर्किट लगा है.

आज के कारोबार में बैंक निफ्टी करीब 11 फीसदी टूटकर 21,397.45 के स्तर पर आ गया है. आईटी इंडेक्स में 13 फीसदी गिरावट है. जबकि मेटल इंडेक्स 11 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. आटो इंडेक्स में भी 11 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. वहीं रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में 10 फीसदी के करीब गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 30 के सभी शेयर लाल निशान में हैं. एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और टीसीएस में 15 फीसदी के करीब गिरावट दिख रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कल डाउ जोंस में 10 फीसदी की गिरावट रही जो 1987 के बाद से सबसे ज्यादा गिरावट है. वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी जमकर बिकवाली है.

एशियाई बाजारों में भी बिकवाली

शुक्रवार के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी बिकवाली है. एसजीएक्स निफ्टी में 574 अंक यानी 6.06 फीसदी की कमजोरी है और यह 8,905 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निक्केई 225 में 1,478.49 अंकों यानी 7.97 फीसदी की कमजोरी है और यह 17,081.14 के स्तर पर नजर आ रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 5.34 फीसदी और हैंगसेंग में 5.78 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 5.12 फीसदी की गिरावट है, जबकि कोस्पी 8 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. शंघाई कम्पोजिट 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2,847.18 के स्तर पर दिख रहा है.

कोरोना का कहर: अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

कोरोना वायरस से बढ़ते आर्थिक मंदी के खतरे की वजह से गुरूवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. कल 1987 के बाद डाउ जोंस में 2350 की अंकों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. डाउ जोंस 10 फीसदी गिरकर 21201 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 261 अंकों या 9.5 फीसदी की गिरावट रही और यह 2,480.64 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 9.43 फीसदी यानी 750.25 अंकों की गिरावट रही और यह 7,201.80 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच डिमांड घटने और सप्लाई बढ़ने की आशंका से क्रूड में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और ब्रेंट 31 डॉलर के करीब पहुंच गया है. यूरोप पर अमेरिकी ट्रैवल बैन से सेंटिमेंट और बिगड़ा है.