Jio के ये धमाकेदार प्लान वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट, हर दिन 2GB का डेटा

0
785

देश में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. इस दौरान अधिकांश लोन अपने कारोबार और दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों को एक अच्छे और किफायती प्लान की जरूरत है जो उन्हें पर्याप्त डेटा उपलब्ध कराए. ऐसे में रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई ऐसे प्लान ऑफर कर रही है, जिनमें आपको रोजाना 2GB का डेटा मिलेगा. जियो के तीन ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिसमें आपको 2GB प्रति दिन का डेटा मिलेगा- 599 रुपये, 444 रुपये और 249 रुपये. इसके अलावा कंपनी 251 रुपये का एक वर्क फ्रॉम होम प्लान भी लेकर आई है जिसमें आपको समान डेटा मिल रहा है.

251 रुपये का वर्क फ्रॉम होम प्लान

रिलायंस जियो ने वर्क फ्रॉम प्लान भी शुरू किया है जिसमें 51 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB का डेटा मिल रहा है. हालांकि, जियो के इस वर्क फ्रॉम होम प्लान में कोई कॉलिंग या एसएमएस बेनेफिट मौजूद नहीं है. इसमें केवल प्रति दिन 2GB का डेटा ही मिलेगा.

249 रुपये

इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, जियो टू नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट का FUP मिलेंगे. प्लान में 100 एसएमएस का भी ऑफर है. इसके साथ प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

444 रुपये

रोजाना 2GB डेटा वाले इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसके साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल के अलावा नॉन-जियो नेटवर्क पर फोन करने के लिए 2,000 मिनट का FUP मिल रहा है. फ्री 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

599 रुपये

जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है. प्लान में 2GB डेटा प्रति दिन के अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल का ऑफर मौजूद है. जियो के अलावा दूसरे नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3,000 मिनट का FUP मिलेगा. इसके साथ 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.