रोजाना 63 रुपये निवेश कर पाएं 7 लाख, जानें क्या है पूरी पॉलिसी

0
1038

यह पॉलिसी उनके लिए बेहद फायदेमंद है जो जीवित रहते मोटा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं और अपनी मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक रूप से कुछ देना चाहते हैं। आप जितने का भी सम एश्योर्ड लेते हैं इस पॉलिसी में उसके 125 फीसदी लाइफ की कवरेज रहेगी।

 लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। कंपनी ने इस साल एक फरवरी को जीवन आनंद (टेबल नंबर 915) को लॉन्च किया है। यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है। यह पॉलिसी एडोमेंट और लाइफ प्लान का मिश्रण है। इसके तहत आपको पॉलिसी पीरियड की समाप्ति के बाद मैच्योरिटी पर रिटर्न तो मिलता ही है साथ ही पूरे जीवनभर सम एश्योर्ड (लाइफ लॉन्ग कवरेज) की कवरेज रहती है। लिक्विडिटी और निवेश के हिसाब से यह एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी में गिनी जाती है।

यह पॉलिसी उनके लिए बेहद फायदेमंद है जो जीवित रहते मोटा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं और अपनी मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक रूप से कुछ देना चाहते हैं। आप जितने का भी सम एश्योर्ड लेते हैं इस पॉलिसी में उसके 125 फीसदी लाइफ की कवरेज रहेगी।

ये हैं पॉलिसी लेने की शर्तें:-


1. 18 से 50 साल के व्यक्ति इसमें निवेश के लिए पात्र हैं


2. यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है इसमें पॉलिसीधारक 15 ले 35 वर्ष के टर्म प्लान को चुन सकते हैं


3. न्यूनतम 1 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है


4. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं


5. बोनस सुविधा भी मिलती है।

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 467393